दिन में 10,000 बार सोता है ये जीव, नाम सुनकर नहीं करेंगे यकीन
आम इंसान दिन में एक या दो बार सोता होगा.
लेकिन, धरती पर एक ऐसा जीव है जो दिन में 10,000 बार सोता है.
यकीनन आपने उस जीव के बारे में सुना और उसे कई बार देखा होगा.
इस जीव का नाम चिनस्ट्रैप पेंगुइन है, जो अंटार्कटिका में रहते हैं.
दरअसल, चिनस्ट्रैप पेंगुइन को लेकर शोधकर्ताओं ने एक स्टडी की है.
इस स्टडी में सामने आया है कि चिनस्ट्रैप पेंगुइन दिन में 10,000 बार सोता है.
हैरानी की बात तो ये है कि इनके सोने का समय सिर्फ 4 सेकेंड का होता है.
स्टडी के मुताबिक, ये जीव पूरे दिन में 11 घंटे की नींद लेते हैं.
बता दें कि ये स्टडी ल्योन न्यूरोसाइंस रिसर्च सेंटर और कोरिया पोलर रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम ने की है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें