चित्रकूट में बनें सेल्फी प्वाइंट्स ने जीता लोगों का दिल

भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में नए सेल्फी प्वाइंट बनाएं गए है

सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से चित्रकूट के पर्यटन को जोडा गया और प्रभु राम की यादों को संजोया गया है.

प्रभु राम के धनुष बाण के आकार में यह सेल्फी प्वाइंट चित्रकूट के दो स्थानों में बनाया गया है.

ऐसे में पहला स्थान चित्रकूट का ट्रैफिक चौराहा, दूसरा यूपीटी चौराहा पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.

इस स्थान में धनुष बाण के आकार में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.

इस चौराहे के पास से आप कामतानाथ के दर्शन, रामघाट सती अनसुईया, गुप्त गोदावरी जैसे कई धार्मिक स्थलों के लिए जा सकते हैं.

ऐसे में इस स्थान में सेल्फी प्वाइंट बनाने का महत्व काफी बड़ा माना जा रहा है.

सेल्फी प्वाइंट के अलावा इस चौराहे पर “पवन चित्रकूट” लिखा हुआ है.

यह वही धरती है जो ऋषि मुनियों की तपस्या से लीन है.