कांटेदार गोल-गोल गुब्बारे वाली सब्जी, पेट के लिए भी है फायदेमंद
बुंदेलखंड के चित्रकूट में पाठा जगह काफी मशहूर है.
यहां के लोग जंगली सब्जियों को खाते ही झूम उठते हैं.
इस जंगली सब्जी की खेती नहीं की जाती ये अपने आप पनप जाती है.
यह सब्जी कांटेदार गोल गोल गुब्बारे की तरह होती है.
इस सब्जी को स्थानीय भाषा में परोरा कहा जाता है.
यहां के लोगों का मानना है कि परोरा को खाने से पेट के सभी रोग दूर होते हैं.
लोगों का कहना है कि पहाड़ों के बीच में झुंड के झुंड कांटेदार के रूप में निकलते हैं.
जिसके बाद बाजारों में आकर बहुत धूम मचाता है, क्योंकि इस सीजन में ही यह सब्जी ज्यादा पाई जाती है.
कोल आदिवासी इसको जंगलों से तोड़कर लोगों तक पहुंचाते हैं.
इस रिजॉर्ट में आते ही गांव की यादें होगी ताजा
इस रिजॉर्ट में आते ही गांव की यादें होगी ताजा