चॉकलेट खाने से बढ़ जाएगी उम्र? वैज्ञानिकों का हैरान करने वाला दावा!

अमेरिका के शोधकर्ताओं ने चॉकलेट से शरीर को होने वाले फायदों पर रिसर्च किया.

उन्होंने पाया कि चॉकलेट खाने से दिल की बीमारियां कम होती हैं.

जो बूढ़े चॉकलेट खाते हैं उनमें दिल की बीमारी से होने वाली मौत में 27 फीसदी कमी आई है.

शोधकर्ताओं ने पाया लोगों में हार्ट अटैक की कंडीशन 10 फीसदी तक कम हो गई

15 फीसदी तक लोगों को माइग्रेन यानी सिर दर्द की समस्या कम हो गई.

चॉकलेट को लेकर एक बुरी खबर भी है, वो ये कि लोगों को चॉकलेट खाने को ही नहीं मिलेगी.

ब्रिटेन के एक चॉकलेट मेकर एडवर्ट ब्रेंट ने कहा कि चॉकलेट में काफी कमी देखी जा रही है.

ब्रिटेन के एक चॉकलेट टेस्टर, एंगस केनेडी ने कहा था कि अगर इंसान इसी गति से

चॉकलेट खाता रहा तो उसके उत्पादन के लिए एक दूसरी धरती की जरूरत पड़ेगी.