ऋषिकेश में यहां पहली बार शुरु हुई थी चाऊमिन की दुकान

देवभूमि ऋषिकेश तीर्थस्थल के साथ अपने खान पान को लेकर भी प्रसिद्ध है.

यहां लोगों को चाऊमिन का ज़बरदस्त चस्का लगा हुआ है. 

शहर में चाऊमिन की सबसे पहली दुकान 1992 में खुली थी. 

आज भी इस दुकान पर ग्राहकों की लंबी कतार लगी रहती है. 

यहां चाऊमिन के साथ अब बाकी फास्ट फूड भी मिलने लगे हैं.

सैलानी ऋषिकेश का खानपान काफी पसंद करते हैं. 

तिलक रोड पर आनंद चाऊमिन सेंटर ऋषिकेश की सबसे पहली चाऊमिन की दुकान है.

ये 1992 में दुकान के मालिक भानु के पिता ने खोली थी. 

अब आपको यहां मोमोज, स्प्रिंग रोल और अन्य फास्टफूड भी मिलेंगे.