सर्दियों में करें च्यवनप्राश का सेवन...होगा लाभ 

सर्दियां शुरू होते ही सभी घरों में च्यवनप्राश खाने लागते हैं. 

च्यवनप्राश इस मौसम में शरीर को गर्माहट देने के साथ इम्युनिटी बढ़ाता है.  

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि अस्पताल के डॉक्टर सौरभ ने इस पर जानकारी दी है. 

वे बताते हैं कि च्यवनप्राश में आंवला, किशमिश और खजूर आदि मौजूद होते हैं.  

यह सभी विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो इम्युनिटी पावर को बढ़ाता है.  

च्यवनप्राश में मौजूद आयुर्वेदिक मसाले और जड़ी-बूटियां बीमारियों से बचाते हैं.  

किसी भी उम्र के लोग आसानी से इसका सेवन कर सकते हैं.  

ये शरीर को पोषण देने और स्वास्थ्य को ठीक बनाए रखने में मदद करता है. 

दिन में दो बार एक चम्मच च्यवनप्राश का सेवन नियमित रूप से करें.