CISF में कांस्टेबल की कितनी होती है  सैलरी?

CISF में हरेक पद के  लिए अलग-अलग  सैलरी होती है.

इसमें हेड कांस्टेबल  को लेवल-4 के  अनुसार सैलरी  मिलती है.

हेड कांस्टेबल की  सैलरी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये हो  सकता है.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह  ही सामान्य भत्ते भी मिलते हैं.

CISF ग्रॉस सैलरी से  कुछ कटौती होती है.

इसके बाद इन-हैंड सैलरी 21700 रुपये से 61,100 रुपये हो  सकती है.

अलॉटेड सिटी के अनुसार इन हैंड  सैलरी अलग-अलग होती है.

CISF गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है.