नकली इत्र की इस तरह खुद कर पाएंगे पहचान, कभी नहीं होगा धोखा
उत्तर प्रदेश का कन्नौज शहर इत्र के व्यापार के लिए देशभर में प्रसिद्ध है.
कन्नौज में डेग भभका की सैकड़ों फैक्ट्रियां हैं. वर्षों से यहां इत्र बनाने का काम हो रहा है.
यहां का इत्र देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों तक में सप्लाई होता है.
कन्नौज में दुनिया का सबसे महंगा इत्र बनाया जाता है.
क्या आप जानते हैं इत्र कैसे बनता है और अच्छे इत्र की पहचान कैसे करें.
इत्र बनाने के लिए कई तरह के खुशबूदार फूलों की जरूरत पड़ती है.
इत्र को तैयार करने के लिए फूलों की पत्तियों को तोड़कर तांबे से बनी एक डेग में डाला जाता है.
तांबे से बनी डेग के नीचे आग लगाकर फूलों की पंखुड़ियों को बेस ऑयल में पकाया जाता है.
अच्छा इत्र हमेशा गाढ़ा होगा और उसकी सुगंध हल्की होगी. इत्र को जुबान पर रखने से कड़वापन महसूस होगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें