CK Birla Group ने 10 महीने में दिया 192% रिटर्न

CK Birla Group ने 10 महीने में दिया 192% रिटर्न

CK Birla Group की बिड़लासॉफ्ट ने निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है

15 साल में इसने निवेशकों को एक लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है

इसके अलावा 10 महीने में ही इसने करीब 192% रिटर्न दिया है

घरेलू ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने Organic ग्रोथ में दमदार तेजी की गुंजाइश और रिटर्न रेश्यो में सुधार के दम पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है

अभी की बात करें तो इसके शेयर 15 दिसंबर को BSE पर 2.66% की बढ़त के साथ 719.10 रुपये के भाव पर बंद हुए थे

बिड़लासॉफ्ट के शेयर 26 दिसंबर 2008 को महज 7.04 रुपये पर थे. अब यह 719.10 रुपये पर है

ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में निवेशकों की झोली झमाझम भरी है बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार रिटर्न दिया है

3 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 250.35 रुपये पर था. इसके बाद 10 महीने में ही यह 192% उछलकर 15 दिसंबर 2023 को 730.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

ब्रोकरेज का मानना है कि BFSI वर्टिकल में इसका मार्केट शेयर बढ़ेगा और लार्ज अकाउंट माइनिंग जारी रह सकती है

इन सब बातों को देखते हुए ही ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है