कपड़ों से स्याही के दाग होंगे गायब, ये तरीके आज़माएं
कई बार स्याही के दाग के चलते कपड़े खराब हो जाते हैं.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
कुछ तरीके इंक के दागों को आसानी से छुड़ा सकते हैं.
सिरका-पानी के घोल से इंक के दाग साफ कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा-नींबू मिला कर स्याही के दाग छुड़ा सकते हैं.
विनेगर-बेकिंग सोडा का पेस्ट दाग साफ कर सकता है.
दाग हटाने के लिए कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से इंक के दाग को छुड़ाया जा सकता है.
अमोनिया भी कपड़े के दाग रिमूव करने के लिए बेहतर तरीका है.
नींबू-नमक के पेस्ट से कपड़ों पर लगा कोई भी दाग हट सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें