CNG और PNG सस्ती होंगी, सरकार का नया प्लान
सरकार ने एक नया फॉर्मूला बनाया है जिसके तहत अब हर महीने CNG-PNG की कीमतें तय होंगी
सरकार के इस कदम से CNG-PNG की कीमतों में कमी आ सकती है
आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने 6 अप्रैल को प्राकृतिक गैस पर किरीट पारिख समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी
इसके तहत CNG और PNG की कीमतों को एक दायरे में रखने के लिए इनके लिए सीमा तय की गई है
कैबिनेट ने नेचुरल गैसों के लिए 4 डॉलर प्रति MMBtu की न्यूनतम कीमत तय की है
वहीं इसके लिए अधिकतम कीमत की सीमा 6.5 डॉलर प्रति MMBtu तय की है
नया रेट अगले दो साल तक ये सीलिंग फिक्स रहेगी
दो साल बाद सालाना 0.25 डॉलर प्रति MMBtu की बढ़ोतरी होगी
फिलहाल नेचुरल गैस की मौजूदा दर 8.57 डॉलर प्रति MMBtu है