Coal India का शेयर 1 महीने में 13% गिरा !

Moneycontrol News March 15, 2024

Coal India के  Third Quarter के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं

हालांकि, पिछले महीने नतीजे आने के बाद से कंपनी के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं

इसकी वजह ई-ऑक्शन प्रीमियम में तेज गिरावट की खबर है

Fuel Supply Agreement Price का ई-ऑक्शन प्रीमियम जो पहले 117% था, अब गिरकर 45 फीसदी पर आ गई

सरकार के डेटा के मुताबिक, फरवरी 2024 में बिजली की खपत बढ़कर 127.8 अरब यूनिट्स पहुंच गई

आने वाले महीनों में गर्मी बढ़ने वाली है. देश के ज्याादतर हिस्सों में तापमान बढ़ेग.इससे बिजली की डिमांड बढ़ जाएगी

देश में 75 फीसदी बिजली थर्मल पावर से आती है. इससे CIL के एक्सपेंशन प्लान को सपोर्ट मिलेगा

इस वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में कंपनी कुल 20.5 रुपये अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट कर चुकी है

अगले वित्त वर्ष 2025 का कुल डिविडेंड पेमेंट कंपनी की 50 फीसदी की पॉलिसी के मुताबिक रहने का अनुमान है 

 शेयर की कीमतों में गिरावट के बाद इसमें वित्त वर्ष के अनुमानित 5.7 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है

कोयले की डिमांग बढ़ने के अनुमान और 5-6% Dividend Yield को देखते हुए यह स्टॉक मौजूदा कीमत अट्रैक्टिव लगता है