डेंगू और मलेरिया का काम तमाम कर देंगे ये फल!

आजकल डेंगू और मलेरिया तेजी से फैल रहा है.

डेंगू रोगियों के लिए कीवी, नारियल पानी, पपीता आदि फल रामबाण हैं.

इनमें ऐसे तत्‍व होते हैं, जो प्‍लेटलेट्स बढ़ाते है. 

ब्लड को बढ़ाने के लिए शरीर में पानी की मात्रा होना बहुत जरूरी है. 

नारियल का पानी शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है. 

डेंगू के बुखार में नारियल का पानी पीने से प्लेटलेट्स तेजी से रिकवर होते है. 

प्लेटलेट्स बढ़ाने में पपीते के पत्तों का रस रामबाण इलाज है. 

10-20 मिली लीटर पपीते का रस दिन में रोजाना पीना चाहिए. 

कीवी में विटामिन सी होता है : डॉ. मनोज कुमार तिवारी.

रोज एक कीवी खाने से प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से बढ़ती है.