कॉफी के शौकीन हैं तो ऐसे बनाएं पैसा 

कॉफी के शौकीन हैं तो ऐसे बनाएं पैसा 

दुनिया भर में कॉफी की खपत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भारत ने भी कॉफी निर्यात के मामले में साल 2022 में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

दुनिया में इंस्टेंट कॉफी की बढ़ती मांग का फायदा लेते हुए भारत ने कॉफी बेचकर अरबों रुपये की कमाई की है

ऐसे में कॉफी की खेती के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं. यह नकदी फसल है

कॉफी उत्पादन में भारत दुनिया के प्रमुख 6 देशों में शामिल है

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु भारत के ऐसे राज्य हैं. जहां कॉफी का उत्पादन सबसे अधिक होता है

भारत की कॉफी की गुणवत्ता सबसे अच्छी मानी जाती है. पिछले साल भारत ने 4 लाख टन से ज्यादा कॉफी का निर्यात किया है

 रूस और तुर्की से सबसे अधिक कॉफी की मांग आई. भारत ने इसके निर्यात से 1.11 अरब डॉलर की कमाई दर्ज की है

भारत में भी लोग चाय की तरह कॉफी पीने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कॉफी की कई किस्में उगाई जाती हैं

 केंट कॉफी भारत की सबसे पुरानी कॉफी मानी जाती है. इसका उत्पादन केरल में सबसे ज्यादा होता है

अरेबिक कॉफी High Quality वाली कॉफी मानी जाती है. इसका उत्पादन भी भारत में ही होता है

कॉफी की खेती खुले और तेज धूप वाले स्थानों पर करने से बचना चाहिए. छायादार स्थानों पर ही इसकी खेती से अच्छी उपज मिलती है

गर्मियों के मौसम में अधिकतम 30 डिग्री तापमान और सर्दियों के मौसम में न्यूनतम 15 डिग्री तापमान को इसकी फसलें सहन कर सकती हैं

जून से जुलाई का महीना इसकी बुवाई के लिये सबसे बेहतर माना जाता है

कॉफी की फसल एक बार लगने के बाद सालों तक इससे पैदावार मिलती है

एक एकड़ जमीन में करीब 2.5 से 3 क्विंटल तक कॉफी के बीजों की पैदावार होती है

ऐसे में किसान इसकी व्यवसायिक खेती कर बंपर कमाई कर सकते हैं