कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का हुआ आगमन

कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का हुआ आगमन

देश के कई राज्य कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना हैं

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड से दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है

 दिन भर कोहरे की धुंध देखने को मिल रही है. वहीं बिहार में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है

इस बीच मौसम विभाग ने जनवरी महीने के लिए देश के मध्य भागों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है

भारत मौसम व‍िभाग ने मध्‍य भारत के कुछ ह‍िस्‍सों में 5 से 11 जनवरी के बीच तापमान में ग‍िरावट होने और शीतलहर की आशंका जताई है

मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना जताई है

2 से 5 जनवरी के बीच मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश होने की संभावना है

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ सकता है

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हो सकता है

वहीं हल्का कोहरा भी रहने का अनुमान है कि दिल्ली में इस हफ्ते हल्का कोहरा बना रहेगा धूप की उम्मीद बेहद कम है

पंजाब में बर्फीली ठंडी हवाओं की वजह से दिन के समय लोग ठिठुरते नजर आए