इस मंदिर में आते ही उतर जाता है सांप का जहर
उत्तर प्रदेश के बलिया जिला स्थित एक ऐसा मंदिर है जहां आने मात्र से ही सांप का ज़हर उतर जाता है.
सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को यहां नई जिंदगी मिलती है.
यह मंदिर लगभग 100 साल पुराना है.
इस मंदिर के पुजारी शिव मुनि ने बताया कि विषैले से विषैले सांप के काटने के बाद भी पीड़ित व्यक्ति का ज़हर यहाँ उतर जाता है.
नागपंचमी से लेकर सप्तमी तक यहाँ विशाल मेला लगता है.
लोग बाबा की दूध, लावा और बेलपत्र से पूजा कर सुख-समृद्धि की मन्नत मांगते हैं.
बाबा के गांव से मिट्टी लाकर हर्स नाथ यादव बाबा के नाम से पिण्ड स्थापित किया गया था जो अब मंदिर बन गया है.
यह रामजीत बाबा के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया है.
यहां बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं.
जंगलों के बीच लें खुबसूरत झरने का नजारा