त्रिपुरा को पाकिस्तान में

मिलाने की हो गई थी पूरी साजिश

Rohit Jha/News

आजादी के बाद त्रिपुरा पर भारत में विलय का दबाव बढ़ने लगा

तब वहां शाही परिवार का शासन था

जिसका एक वर्ग नहीं चाहता था ये रियासत भारत में मिले

इसलिए राज परिवार के कुछ लोगों ने पुख्ता साजिश कर ली थी

त्रिपुरा का विलय भारत की बजाए पाकिस्तान में करा दें

महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य ने 17 मई को शामिल होने का एलान किया 

उन्होंने इस फैसले से भारत सरकार को अवगत भी करा दिया

लेकिन वह विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते कि इससे पहले उनकी मृत्यु हो गई

विधवा महारानी कंचनप्रवा देवी ने काउंसिल का गठन किया

जनवरी 1950 से मणिपुर के साथ त्रिपुरा भी भारत का प्रांत बन गया

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें