त्रिपुरा को पाकिस्तान में
मिलाने की हो
गई थी पूरी साजिश
Rohit Jha/News
आजादी के बाद त्रिपुरा
पर भारत में विलय का दबाव बढ़ने लगा
तब वहां शाही परिवार
का शासन था
जिसका एक वर्ग
नहीं चाहता था ये रियासत भारत में मिले
इसलिए राज परिवार
के कुछ लोगों ने पुख्ता साजिश कर ली थी
त्रिपुरा का विलय
भारत की बजाए पाकिस्तान में करा दें
महाराजा बीर बिक्रम
किशोर माणिक्य
ने 17 मई को शामिल होने का एलान किया
उन्होंने इस फैसले से
भारत सरकार को अवगत
भी करा दिया
लेकिन वह विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते कि इससे पहले उनकी मृत्यु हो गई
विधवा महारानी
कंचनप्रवा देवी ने काउंसिल का गठन किया
जनवरी 1950 से मणिपुर
के साथ त्रिपुरा भी भारत का प्रांत बन गया
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI