बारिश में कूलर चलाना है तो ये गलती कभी न करें.

बरसात में नमी काफी बढ़ जाती है.

नमी के कारण कूलर की हवा चिपचिपी लगती है.

बारिश में कूलर चलाना है तो पानी कभी ऑन न रखें.

बरसात में कूलर को पानी के साथ चलाया तो मतलब उसम बढ़ेगी.

कूलर को कमरे के अंदर रख कर चलाने से भी चिपचिपाहट होती है.

कूलर चलाने के दौरान खिड़की दरवाज़ों को पूरा बंद न करें.

बंद कमरे में कूलर कभी भी ठंडी हवा नहीं देगा.

मानसून में कूलर के पीछे का पैनर हटा देना सही रहता है.

बारिश में कूलर की टंकी को खाली और साफ रखना जरूरी है.

फोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं?