मूंगा रत्न के फायदे कर देंगे हैरान...

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कई क्वालिटी के रत्न मिलते हैं. 

इनमें से एक है मूंगा रत्न जिसे अंग्रेजी में कोरल कहाते हैं.  

इसे पहनने से व्यक्ति निडर और साहसी बनाता है.  

ऋषिकेश के ज्‍योतिषाचार्य प्रकाश जोशी ने इस पर जानकारी दी.  

उन्होनें बताया कि मूंगा मंगल ग्रह को मजबूत बनाता है.  

मूंगा पहनने से व्यक्ति इन दुर्घटनाओं से बच सकता है. 

मूंगा व्यक्ति को फायदा करता है, जब वो 4 से 6 या 5 या 14 रत्ती का हो.  

इसे मंगलवार के दिन स्नान कर गंगा जल से धो कर पहना जाता है.  

तिब्बत और भारत के समुद्रों में भी यह पाया जाता है.