हिंदू धर्म में पूजा में नारियल का अत्यधिक महत्व है.
मंदिरों में नारियल चढ़ाने के अलग-अलग विधान हैं.
पवित्र नदियों में भी नारियल चढ़ाने का एक विधान है.
लेकिन लोग नदियों में नारियल चढ़ाते हुए पानी में फेंक देते हैं.
जबकि, यह तरीका गलत माना गया है.
नर्मदा में श्रीफल चरणों में अर्पण करने के भाव से चढ़ाना चाहिए.
नारियल नर्मदा के तट पर दोनों हाथों से बहते पानी में प्रवाहित करना चाहिए.
नर्मदा में नारियल फेंकना एक अपमान की दृष्टि से देखा जाता है.
चूंकि शास्त्रों में अर्पण का विधान है, फेंकने का नहीं.
ज्योतिषाचार्य एवं कथावाचक पंडित पंकज मेहता ने ये जानकारी दी है.