ये है दुनिया के सबसे महंगे फूल! इतने में खरीद लेंगे दो-दो iPhone

शेनजेड नांगके ऑर्चिड को दुनिया का सबसे महंगा फूल कहा जाता है.

इसकी कीमत 1000 डॉलर या पाउंड के आसपास रहती है.

यानी भारतीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में है.

यह देखने में काफी खूबसूरत है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2005 में इसकी कीमत 86 लाख रुपये थी.

इसके अलावा महंगे फूलों में सैफरन क्रोकस का भी नाम आता है.

इस फूल से केसर का प्रोडक्शन होता है. 

मार्केट में इसके केसर का रेट भी लाखों का होता है.

इसके अलावा ट्यूलिप भी महंगे फूलों में आता है.