समंदर में हो सकता है एक रहस्यमय जीव, जो देता है ‘सोने का अंडा’?

समुद्र में ऐसे कई जीव मौजूद हैं, जिनसे दुनिया आज भी अनजान है.

ऐसे ही एक रहस्यमय जीव का वैज्ञानिकों को समंदर में होने का अंदेशा मिला है.

क्योंकि, वैज्ञानिकों को समंदर से सुनहरे अंडे जैसी एक चीज मिली है.

नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के मुताबिक, यह गोल्डन एग जैसा है.

वैज्ञानिकों की मानें तो ये ‘अंडा’ एक रहस्यमय जीव का हो सकता है.

लेकिन, इसकी पूरी जानकारी DNA टेस्ट के बाद ही सामने आएगी.

अगर वैज्ञानिकों का अंदेशा सही साबित हुआ तो एक और नए जीव की खोज हो सकती है.

हालांकि, कुछ वैज्ञानिक इसे समुद्री स्पंज या उसके अवशेष होने की  भी बात कह रहे हैं.

बता दें कि ये ‘अंडा’ समुद्री वैज्ञानिकों को अलास्का तट से मिला है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें