किस देश में लोगों को करना पड़ता है सबसे ज्यादा घंटे काम?
मॉर्शियानिया में एक हफ्ते में औसतन 54 घंटे काम होता है.
दूसरे स्थान पर मिस्र है, जहां 53 घंटे का वर्क वीक होता है.
गाम्बिया में कामकाजी सप्ताह 51 घंटे का होता है.
कतर में एक हफ्ते में औसतन 50 घंटे काम किया जाता है.
बुरकिना फासो में भी 50 घंटे का वर्क वीक होता है.
लेसोटो में एक हफ्ते में 50 घंटे काम किया जाता है.
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में वर्क वीक 49 घंटे का होता है.
मंगोलिया और केन्या में एक हफ्ते में 48 घंटे काम किया जाता है.
भारत के लोगों को सप्ताह में 47.5 घंटे काम करना होता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें