तेजी से बढ़ रही हैं महिला पायलट, जानते हैं कौन सा देश है सबसे आगे?
दुनिया के बहुत से
देश
में महिलाएं विमान उड़ाने जैसे काम करने लगी हैं.
ISA+21 के मुताबिक दुनिया की 5.8 % पायलट महिलाएं हैं.
दुनिया में केवल 6 ऐसे देश हैं जहां महिलाओं का प्रतिशत इससे अधिक है.
किसी देश में पायलटों में सबसे ज्यादा महिला भागीदरी है तो वह भारत है.
भारत ने यह स्थान पिछले कुछ सालों से बनाए रखा है.
आकड़ों के मुताबिक भारत में 15 फीसदी पायलट महिलाएं हैं.
2023 में भारत में महिला पायलटों की संख्या में 22 % इजाफा हुआ है.
दूसरे स्थान पर आयरलैंड की केवल 9.9 फीसदी पायलट ही महिलाएं हैं.
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी और अमेरिका हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें