हैलोवीन के लिए बच्चों को इस तरह सजाएं

by Pranaty Tiwary

हैलोवीन के दिन आप बच्चों को भूत, चुड़ैल, ज़ॉम्बी या प्रेतात्मा जैसे डरावने किरदारों में सजाएं.

आप उन्हें पुराने कपड़े पहनाकर डरावने मेकअप या मास्क के साथ तैयार कर सकते हैं.

चेहरे या हाथ पैर पर ब्लड स्टेनिंग बनाने के लिए आप फेस पेंट या चॉकलेट सिरप का उपयोग कर उन्‍हें डरावना लुक दे सकते हैं.

एक काली या पर्पल रंग की चुड़ैल की टोपी आप या तो खुद बनाएं या खरीदें. इसे पहनने से बच्चे को तुरंत एक चुड़ैल जैसा लुक मिलेगा.

बच्चों के चेहरे पर भूत, मकड़ी, या डरावने जानवरों का डिजाइन बना सकते हैं. इसके लिए आप चेहरे पर वॉटर पेंट का इस्‍तेमाल करें.

इस मौके पर "ट्रिक या ट्रीट" बैग बनाएं जिसे लेकर बच्चे पड़ोसियों के यहां टॉफी कलेक्‍ट करने जाते हैं. इन पर कद्दू या भूत के डिज़ाइन अच्‍छे लगेंगे.

बच्चों को हेलोवीन-थीम वाले एसेसरीज पहनाएं, जैसे कि काले कंगन, भूत के कान की बालियां, या कद्दू के हार, भूतहा नाखून आदि.

इन तरीकों से बच्चों को सजाकर हैलोवीन पार्टी में उन्हें मजेदार लुक दिया जा सकता है.