मौत से बचे रहते हैं ये जीव, कई तो जीते हैं बहुत ही लंबा जीवन

VIKAS SHARMA OCT 29, 2024

Burst

पृथ्वी के कई जीवों के खास गुणों के कारण लगता है कि वे अमर हैं.

कुछ अपने घाव खुद भर कर मौत को धोखा दे देते हैं.

वहीं कई इतना लंबा जीवन जीते हैं कि वे एक तरह से मरते ही नहीं हैं.

प्लैनेरियन कीड़े कटने पर दो अलग जीव बनते हैं, लेकिन मरते नहीं हैं.

जेलीफिश में एजिंग उल्टी हो जाती है, ये अपने घाव भी ठीक कर लेती है.

टार्डिग्रेड क्रिप्टोबायोसिस अवस्था में रह कर हजारों साल पड़े रह सकते हैं.

बोहेड व्हेल लंबे सेहतमंद जीवन के कारण अमर जीव तरह रहती हैं.

झींगा मछली कभी बूढ़ी होकर नहीं मरती हैं, ये 140 साल तक जीती हैं.

कछुए बहुत ज्यादा लंबा जीवन जीते हैं जिनके अंग भी खराब नहीं होते हैं.

कई आवाजें निकलता है बतख जैसा ये पंछी, मौसम के साथ बदलती हैं आंखें