ये जान लें, उलझन
नहीं रहेंगे क्रेडिट कार्ड के नंबर
हर क्रेडिट कार्ड का पहला ही नंबर अपने अंदर कई अहम जानकारियां समेटे होता है.
नंबर 3 से शुरू होने वाले कार्ड का जारीकर्ता American Express होता है.
यदि नंबर 4 से शुरू होता है तो मतलब कि ये उसका जारीकर्ता Visa है.
नंबर 5 से शुरू हो तो इसका अभिप्राय उसे Mastercard ने जारी किया ह
ै.
नंबर 6 से शुरू होने वाला क्रेडिट कार्ड एक रूपे कार्ड (Rupay Card) होता
है.
कार्ड के पहले 6 नंबर बताते हैं
कि किस बैंक या इंस्टीट्यूशन ने जारी किया है.
पहले 6 के बाद के 9 नंबर, दरअसल आपका अकाउंट नंबर होता है.
कार्ड का आखिरी अंक चेक डीजिट होता है, जो पूरे नंबर को वैलिडेट करत
ा है.
हर क्रेडिट कार्ड में एक एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर भी होता है. इनके बिना ट्रांजेक्शन नहीं होती.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें