भारतीय क्रिकेटर ने 28 साल छोटी लड़की से रचाई थी शादी
हम बात कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल के बारे में.
अरुण ने 2022 में अपने से 28 साल छोटी लड़की से शादी की थी.
उनकी पत्नी का नाम बुलबुल साहा है, जो कोलकाता की है.
दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे और फिर शादी करने की ठानी.
अरुण की पहली पत्नी की बात करें तो उनका नाम रीना था.
दोनों का कुछ साल पहले तलाक हो चुका था. इस वजह से अरुण ने दूसरी शादी की.
अरुण ने इस शादी से पहले अपनी एक्स वाइफ से मंजूरी भी ली थी.
अरुण लाल ने शादी के बाद कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.
अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच और 13 वनडे मैच खेलें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें