क्रिकेट खेलने वाला खूबसूरत देश, जहां एक भी सांप नहीं है
भारत समेत दुनिया के ज्यादातर हिस्से में सांप पाए जाते हैं.
भारत को तो कभी सांप-सपेरों वाला देश ही कहा जाता था.
भारत में कई बार क्रिकेट मैच सांपों के कारण रोकने पड़े हैं.
दक्षिणी ध्रुव में एक देश ऐसा है, जहां एक भी सांप नहीं है.
यह देश कोई और नहीं, क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार न्यूजीलैंड है.
WTC जीत चुके न्यूजीलैंड को सांप रहित देश कहा जाता है.
न्यूजीलैंड में जमीन पर एक भी सांप नहीं है, समुद्र तट पर कभी-कभी मिलते हैं.
दावा किया जाता है कि आयरलैंड में भी सांप नहीं पाए जाते.
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां पिछले साल मैदान पर सांप आ गया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें