घड़ियाल और मगरमच्छ में होता है बहुत फर्क, कहीं आप भी तो नहीं करते गलती?
भारत में मगरमच्छ या घड़ियाल दोनों ही पाए जाते हैं.
पर अधिकांश लोग दोनों को एक ही समझ लेते हैं.
जबकि दोनों में अच्छा खासा अंतर भी होता है.
मगरमच्छ पानी और जमीन दोनों में ही मिलने वाला सरीसृप है.
घड़ियाल मगरमच्छ के जैसा ही जानवर होता है.
दोनों की ही ऊबड़ खाबड़, नुकीली पीठ और छोटे पैर होते हैं.
दोनों के बीच बड़ा अंतर उनके मुंह में होता है.
मगरमच्छ का मुंह अंग्रेजी अक्षर वी आकार का होता है.
वहीं घड़ियाल का मुंह पतला, लंबा और यू आकार का होता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें