बदलती जलवायु ने कैसा प्रभावित किया था मगरमच्छ के विकास को

जलवायु का पृथ्वी पर मगरमच्छों के उद्भव और विकास पर अलग असर हुआ था.

इस प्रक्रिया में महासागरों के जलस्तरों में बदलाव एक बड़ा कारक रहा था.

पिछले 30 लाख सालों में हुए बदलावों का मगरमच्छ के विकास पर कम असर हुआ था.

लेकिन हिमयुग के दौरान बदले महासागरों के जलस्तर का सबसे ज्यादा असर हुआ था.

कई मगरमच्छ बहुत ज्यादा तापमान विविधताओं और बारिश को सहन कर सकते हैं.

हिम युग के दौरान कैरेबियन और प्रशांत महासागर के मगरमच्छ एक दूसरे से कट गए थे.

इसके बाद दोनों में अलग अलग तरह के जीन म्यूटेशन हुए थे.

मगरमच्छों ने हिमयुग के दौरान हुए जलवायु बदलावों को आसानी से झेल लिया होगा.

केवल इंसानों की गतिविधियों ने ही मगरमच्छों पर ज्यादा असर डाला है.