श्राद्ध कर्म के दौरान नहीं मिल रहे कौए-गाय, तो करें ये उपाय
इन दिनों पुरखों के लिए पिंडदान और श्राद्ध कर्म किए जा रहे हैं.
पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए खाने से चार भाग निकालते हैं.
जो कौवा, गौ, स्वान (कुत्ता) और कन्या को दिए जाते हैं.
अब कौआ लोगों को ढूंढने से भी नहीं मिल पा रहा है.
पं. यशोवर्धन चौबे ने बताया कि तर्पण कार्य में सफेद फूलों का विशेष महत्व है.
यदि शाम तक गाय नहीं मिलती है तो वृक्ष के नीचे विसर्जित कर सकते हैं.
कौओं के लिए छत पर या खुले में भोजन रखकर छोड़ देते हैं.
यदि कौए नहीं मिल रहे तो किसी भी पक्षी को उसका भाग दे सकते हैं.
इस फूल से दाद, खुजली,सफेद दाग जैसी बीमारी होगी दूर
इस फूल से दाद, खुजली,सफेद दाग जैसी बीमारी होगी दूर