यहां शादी में दुल्हन के साथ डांस करने के लिए मेहमानों को देने पड़ते हैं पैसे!

Ashutosh Asthana | JAN 16, 2025

Burst

भारतीय परंपरा में दुल्हन का शादी में डांस करना ठीक नहीं मानते.

लोगों को लगता है कि दुल्हन शांत बैठे, ज्यादा हंसे-बोले नहीं.

मेहमान भी दुल्हन से न ज्यादा बात करते हैं, न साथ डांस करने की कोशिश करते हैं.

पर क्यूबा देश में एक अजीब परंपरा है. यहां मेहमान दुल्हन के साथ डांस करते हैं.

पर जिन्हें भी साथ में नाचना है, उन्हें पहले दुल्हन को पैसे देने पड़ते हैं.

ये पैसे वो उसके वेडिंग गाउन में पिन से फंसा देते हैं.

दरअसल, शादी का खर्च और सभी को खाना खिलाने में काफी पैसे लगते हैं.

इस प्रथा के जरिए लोग दूल्हा-दुल्हन की शादी का खर्च कम करने का प्रयास करते हैं.

इन रुपयों से दुल्हन अपने पति के साथ घूमने-फिरने जा सकती है या उसे निवेश करती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें