इन सब्जियों की खेती से चार गुना ज्यादा मुनाफा

लालगंज के रीखर गांव के 18 वर्षीय नीरज ने कमाल कर दिया है. 

उन्होने दोस्त की सलाह पर 10 कट्ठा खेत में कद्दू की खेती की. 

इससे नीरज तीन महीने में सवा लाख रुपए कमा लेता है. 

साथ ही अपनी पढ़ाई भी करता है. 

अब नीरज की चर्चा रीखर गांव के सभी लोग करते हैं.

वहीं गांव की शबनम ने पड़ोस के चाचा को देखकर खेती शुरू की. 

मदद लेकर शबनम ने 10 कट्ठा में भिंडी की खेती की. 

इससे 1500 से 1800 रुपए कमा लेती है. 

इस खेती से किसान रवींद्र ने बेटे को पढ़ाकर बैंक मैनेजर बनवाया.