भीलवाड़ा में हो रही 'काले सोने' की खेती

भीलवाड़ा जिले में अफीम की खेती होती है. 

जिसे काले सोने की खेती भी कहा जाता है.  

अफीम की खेती सर्दियों में की जाती है.  

सरकार ने अफीम की खेती पर किसानों को छूट दी है. 

भीलवाड़ा के व चित्तौड़गढ़ से इस खेती का वितरण किया जा रहा है.  

साथ ही किसान से ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. 

भीलवाड़ा जिला अफीम कार्यालय में काफी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. 

भारत सरकार ने सीपीएससी के तहत अफीम की बुवाई के लिए लाइसेंस दिया हैं.  

एक हेक्टेयर में इसकी खेती के लिए 7-8 किलो बीज की जरूरत पड़ती है.