शुरू से ही इंसानों के काम के रहे हैं घुंघराले बाल,

फायदा जानकर नहीं होगा यकीन

बालों ने आधुनिक मानव के दिमाग के आकार के विकास में भी मदद की है.

इसकी वजह से अफ्रीका जैसी गर्म जलवायु में इंसानों की प्रजाति पनप सकी.

इंसान के बालों की खास बनावट गर्मी में राहत देने के काम आती है.

पाया गया है कि मानव विकास के इतिहास में इनका इस तरह बड़ा योगदान रहा है.

सीधे, हलके घुंघराले, घने घुंघराले और बिना बालों के सिर अलग तरह से सौर विकिरण से निपटते हैं.

घुंघराले बाल अफ्रीका की गर्मी में हमारे पूर्वजों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुए थे.

सभी तरह के बाल सौर विकिरण में कमी लाते हैं, पर घने घुंघराले बाल सबसे ज्यादा कारगर हैं.

पूर्वजों के आवास और उनके सिर पर साल भर सूर्य की तेज रोशनी सीधे सिर पर पड़ती थी.

ऐसे में घुंघराले बाल उन्हें ठंडा रखते थे और पानी की बचत करते थे.