जीवों के लिए 'काल' तो इंसानों के लिए चमत्कार है ये समंदर

दुनिया में कुल 7 महासागर हैं, लेकिन क्या आपने जीवों के लिए खतरनाक समंदर के बारे में सुना है?

आपको जानकर ताज्जुब होगा, लेकिन बता दें ये समुद्र जीवों के लिए 'काल' समान है.

हम बात कर रहे हैं इजरायल और जॉर्डन के बीच स्थित मृत सागर यानी डेड सी की.

डेड सी नाम होने के बावजूद आज तक यहां कोई इंसान डूब कर नहीं मरा है.

इसकी डेंसिटी ज्यादा होने के कारण पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर है.

इस वजह से समुद्र में सीधे लेट जाने से आप नहीं डूबेंगे.

वहीं, जीवों के लिए इस समंदर का खारा पानी ‘काल’ है.

क्योंकि यहां का पानी अन्य समंदरों से 6 से 7 गुना ज्यादा खारा है.

नमक की सघनता ज्यादा होने से यहां जलीय जीव जिंदा नहीं रह पाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें