400 साल पुरानी
मूर्ति की कहानी
Rohit Jha/Trending
IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है
कस्टम ने तस्करों के हाथों से 400 साल पुरानी मूर्ति को बचाया
पीतल की बनी हुई एक बेहद पुरानी और महत्व की मूर्ति है
आरोपी तस्कर अपने साथ उसे हांगकांग लेकर जा रहा था
ये 10 हाथों वाली कोटरक्षी यानी मां चामुंडा की मूर्ति है
ये मूर्ति करीब 400 साल पुरानी और ओडिशा की तंत्र विधा से संबंधित है
ओडिशा में तंत्र मंत्र से संबंधित एक बहुत ही प्रचलित किताब है
इस किताब को प्रो. थॉमस डोनाल्डसन के
ने लिखा है
इसी किताब के तीसरे अध्याय में 10 हाथों वाली कोटरक्षी मूर्ति की एक तस्वीर थी
इस किताब में मूर्ति
के बारे में विस्तार से बताया गया है
कुछ साल पहले मां चामुंडा की मूर्ति चोरी की जानकारी मिली थी
दिल्ली से गए अधिकारियों ने उस मूर्ति को गांव वालों को दिखाया तो काफी खुश थे
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI