कस्टम फ्रॉड स्कीम क्या है और इससे कैसे बचें?
Fraudsters फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर लोगों से पैसे वसूलते हैं.
फोन पर पैकेज के लिए कस्टम शुल्क के नाम पर धोखाधड़ी होती है.
धोखेबाज झूठे गिफ्ट या पार्सल का दावा कर लोगों को फंसाते हैं.
संदेहास्पद कॉल या अनजान नंबरों से आई कॉल का जवाब न दें.
असली कस्टम अधिकारी की पुष्टि के लिए उनकी जानकारी मांगें.
धोखाधड़ी से बचने के लिए निजी जानकारी साझा करने से बचें.
कस्टम फ्रॉड का शिकार होने की संदिग्धता पर भी तुरंत पुलिस को ब
ताएं.
उनके भेजे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें, भले ही वे असली लगें.
वेबसाइट पर
डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) चेक करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें