सफेद सोने की खेती से दमोह के किसान हो रहे मालामाल!

आवारा मवेशियों की बढ़ती तादाद से किसान परेशान थे.

किसान परंपरागत खेती को छोड़ कपास की खेती करने लगे.

सफेद सोने की खेती कर किसानों को हैरत में डाल दिया है. 

किसान इस कपास को खरगोन जिले में बेचते हैं.

जिससे उन्हें तगड़ा मुनाफा हो रहा है.

इस खेती को करने के लिए उन्होंने किसी से प्रशिक्षण नहीं लिया.

दमोह में पलायन की समस्या सबसे अधिक है. 

गेहूं, चना, मसूर के मुकाबले कपास की खेती में अधिक मुनाफा है.

प्रति एकड़ में करीब 14 से 15 क्विंटल कपास निकल आता है.