फैल रहा
खतरनाक वायरस
Rohit Jha/News
जापान में एक
जानलेवा बीमारी तेजी से पांव पसार रही है
यह बीमारी बैक्टीरिया
के कारण होती है
यह बैक्टीरिया इंसान
के शरीर में जाकर टिश्यू पर हमला कर देता है
ये वायरस
धीरे-धीरे टिश्यू को खत्म कर देता है
अगर समय पर
इलाज नहीं मिलता है तो ये खतरनाक है
बीमारी की चपेट में आने के 48 घंटे के भीतर मरीज की मौत हो जाती है
इस बीमारी का नाम स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) है
जापान में STSS
के 900 से अधिक मामले आ चुके हैं
जापान के अलावा
यूरोप में भी बीमारी के केस सामने आए हैं
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI