सिर्फ 10 दिन में दूर हो जाएंगे डार्क सर्कल

अधिकतर लोग आखों के नीचे होने वाले काले घेरे से परेशान हैं. 

फोन या लैपटॉप के स्क्रीन टाईम के वजह से ऐसा होता है.

इसके अलावा टेंशन से भी आखों के नीचे डार्क सर्कल आ जाते हैं. 

आलू का रस टैनिंग, पिगमेंटेशन और डार्क सर्कल को हटा सकता है. 

आपको बस एक कटोरी में आलू का रस निकालना है.

और इसे एक कॉटन पैड की मदद से लगा लेना है. 

नमी की कमी के कारण भी आंखों के नीचे काले घेरे भी बनते हैं. 

ऐसे में ककड़ी का रस लगाया जा सकता है. 

आंखों पर खीरे के टुकड़े रखने से भी फर्क देखा जा सकता है.