कुदरत का अद्भुत नजारा है ‘दशम फॉल’

रांची से 38 किमी दूर एक अद्भुत जलप्रपात है दशम फॉल

यहां नदी की धारा दस हिस्सों में बंटकर पूरे वेग से चट्टानों पर गिरती है

दशम जलप्रपात का असली नाम है दा:सोम, जो मुंडारी भाषा में है

दशम जलप्रपात को ‘दशम घाघ’ के रूप में भी जाना जाता है

यह जलप्रपात स्वर्णरेखा की सहायक नदी कांची (कचनी) से बना है

यह दक्षिणी छोटानागपुर पठार या रांची के पठारी हिस्से में बहती है

यह 44 मीटर की ऊंचाई से गिरती है तो इस जलप्रपात की रचना होती है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें