गया जाएं तो घूम आएं दशरथ मांझी का गांव
बिहार के गया जिले के छोटे से गांव गहलौर के रहने वाले थे दशरथ मांझी.
दशरथ मांझी को आज पूरी दुनिया ‘माउंटेन मैन’ के नाम से जानती है.
अपने गांव से शहर जाने के लिए उन्होंने पहाड़ को काटकर सड़क बनाई.
25 फीट ऊंचे पहाड़ को काटकर 360 फीट लंबा, 30 फीट चौड़ा रास्ता बनाया.
दशरथ ने एक हथौड़ा-छेनी लेकर इस पहाड़ को काटकर सड़क बना डाली.
इतना आश्चर्यजनक कार्य करना किसी की कल्पना से भी परे है.
बिहार सरकार ने इस सड़क को दशरथ मांझी पथ नाम दे दिया.
उनके जीवन पर फिल्म बनी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दशरथ मांझी का रोल निभाया.
दशरथ मांझी की मृत्यु के बाद गहलौर पहाड़ी के पास ही उनकी समाधि बनाई गई.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें