तूफानी तेजी से भागे Ddev Plastiks के शेयर

Moneycontrol News June 17, 2024

By Roopali Sharma

Ddev Plastiks के शेयरों की कीमतों में पिछले 3 महीने के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है

Ddev Plastiks के शेयर

कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 130 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है. कंपनी ने इस दौरान पोजीशनल निवशकों का पैसा दोगुना कर दिया

निवशकों का पैसा दोगुना कर दिया

 15 जून को कंपनी के शेयरों का भाव बाजार बंद होने के समय पर 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 388.10 रुपये था

कंपनी के शेयरों का भाव

कंपनी के नेट प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है. पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में Ddev Plastiks Industries को 61.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था

नेट प्रॉफिट में इजाफा

ताजा आंकड़ों के अनुसार जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 605.22 करोड़ रुपये रहा है

कंपनी का रेवन्यू

तिमाही नतीजों के सामने आने के बाद एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे  हैं

एक्सपर्ट बुलिश

कंपनी का इंट्रा-डे हाई 393 रुपये है. कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 158 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है

शेयरों में तेजी देखने को मिली

कंपनी का 52 वीक हाई 394 रुपये और 52 वीक लो लेवल 138.30 रुपये प्रति शेयर है. इस कंपनी का मार्केट कैप 4015.93 करोड़ रुपये का है

कंपनी का मार्केट कैप

कंपनी ने 2023 में बोनस शेयर वितरित किए. तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को प्रत्येक 10 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के रूप में दिया

बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी