पृथ्वी पर जीवन के विकास में कई जीवों ने चौंकाया है.
इन सब में केकड़ा आज भी पहेली बना हुआ है.
कई बार विकसित होने के बाद भी यह शुरू से रहस्य ही बना हुआ है.
पिछले 25 करोड़ सालों में केकड़ों का कम से कम पांच बार विकास हो चुका है.
जबकि वे सात या उससे अधिक बार वे गायब हो चुके हैं.
धरती पर सबसे तेज हवाएं कहां चलती हैं? रफ्तार इतनी कि घर-गाड़ियां सब उड़ जाएं, तूफान भी इनके आगे फेल
बार बार केकड़ों जैसे शरीर का विकास कार्सिनाइजेशन कहलाता है.
केकड़े हर बार थोड़े ही बहुत ही बदलाव के साथ फिर से अस्तित्व में आते रहे.
ऐसा क्यों होता रहा यह एक रहस्य ही है क्योंकि केकड़ों की पर्याप्त जानकारी नहीं है.
जैसे जैसे और जानकारी जुटती जाएगी केकड़ों के विकास की कहानी सुलझती जाएगी.