पृथ्वी पर सबसे गहरा बिंदु कहां है?
धरती का सबसे गहरा बिंदु मरियाना ट्रेंच में है.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
मरियाना ट्रेंच एक खाई है जो पश्चिमी प्रशांत महासागर में मौजूद है.
ये मरियाना ट्रेंच करीब 2550 किलोमीटर लंबा है.
ये मरियाना आइलैंड के पास स्थित है, इस वजह से इसका ये नाम पड़ा है.
मरियाना ट्रेंच का सबसे गहरा बिंदु चैलेंजर डीप है जो ट्रेंच के दक्षिणी भाग में है.
चैलेंजर डीप 10,935 मीटर गहरा है, यानी करीब 11 किलोमीटर गहरा.
माउंट एवरेस्ट से तुलना करें तो ये 2200 मीटर ज्यादा गहराई में है.
1960 में जैक्स पिकार्ड और डॉन वॉल्श यहां जाने वाले पहले इंसान बने थे.
वहां तक सूरज की रोशनी भी नहीं जाती. वहां का तापमान 1 से 3 डिग्री तक बताया जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें