न्यू इयर और क्रिसमस की छुट्टियों के लिए ये है खूबसूरत डेस्टिनेशन, जानें लोकेशन  

पहाड़ों की रानी मसूरी से 55 किलोमीटर दूर अगलर घाटी में देवलसारी है.

नेचर लवर्स के लिए यह बेहद सुंदर जगह है .

यहां पक्षियों की 60 से ज्यादा प्रजातियां देखने को मिलेंगे .

मसूरी में हैप्पी वैली के नजदीक दलाई हिल्स स्थित है.

यहां से गढ़वाल पर्वतमाला नजर आती हैं. 

उत्तराखंड का हांटेड हाउस लम्बी देहार माइंस दुनियाभर में मशहूर है.

इससे 50 हजार मजदूरों के दर्द की कहानी जुड़ी है. 

मसूरी की ऊंची चोटियों में शुमार जॉर्ज एवरेस्ट माउंटेन ऐतिहासिक धरोहर है. 

यहां से दूनघाटी, अगलाड़ नदी और बर्फ से ढकी चोटियों का बेहतरीन नज़ारा दिखता है.

प्रकृति की खूबसूरती आपको  मसूरी के केंपटी फॉल में देखने को मिलेगी .

यहां पहाड़ों से गिरते झरने की आवाज लोगों को खींच लाती है.