इस वेलेंटाइन देहरादून की इन 5 जगहों का जरूर करें रुख

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी आकर्षक हिल स्टेशन है.

इस वीकेंड पर ठंड का मजा लेने के लिए आप मसूरी जा सकते हैं.

देहरादून से 128 किमी दूर यमुना नदी के तट पर चकराता ब्लॉक हैं.

यहां घूमने के लिए देव वन, लाखामण्डल, महासू देवता मंदिर, टाइगर फॉल जैसी तमाम जगहें हैं. 

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में खलंगा युद्ध को माना जाता है. 

अंग्रेजों के खिलाफ गोरखा सैनिकों की बहादुरी यहां की याद दिलाती है.

आप राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क का रुख कर सकते है. 

देहरादून से 23 किमी दूर यह भारत में 48वां बाघ अभयारण्य है.

इसके अलावा आप देहरादून के नकरौंदा क्षेत्र में आ सकते हैं.

यह शहर के शोर शराबे से दूर है, लोग इसे हिडन पैराडाइज भी कहते हैं.