दिल्ली का 'खूनी दरवाजा', आती है आत्माओं की आवाजें!
दिल्ली में ‘लाल दरवाजा’ है, जो खूनी दरवाजे के नाम से फेमस है.
जैसा इस जगह का नाम है, वैसा ही यहां का नजारा है.
शाम होने के बाद यहां लोगों को डर लगने लगता है.
इस दरवाजे से जुड़े इतिहास में कई डरावने किस्से भी दर्ज हैं.
यहां पर औरंगजेब ने अपने भाई का सिर काटकर लटकाया था.
यहां मुगल सल्तनत के शहजादों और पोते को हॉडसन ने गोली मार हत्या कर दी थी.
अब्दुल रहीम खानखाना के दो बेटों की हत्या भी इसी दरवाजे पर करवाई गई थी.
इसके अलावा पारस के राजा नादिर ने भी इस गेट पर खून बहाया था.
दिवाली की शॉपिंग के लिए मुरादाबाद का ये मार्केट है बेस्ट…
दिवाली की शॉपिंग के लिए मुरादाबाद का ये मार्केट है बेस्ट…